कालका-शिमला NH पर दो बसों में हुई जोरदार टक्कर, घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 09:41 AM (IST)

सोलन: कालका-शिमला नैशनल हाईवे पर दो बसों में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बस में बैठे यात्री घायल हो गए। घटना रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। जानकारी के अनुसार पठानकोट से शिमला आ रही एचआरटीसी बस की टक्कर शिमला की ओर से आ रही तेज रफ्तार निजी बस के साथ हो गई। जिसके कारण दोनों बसों में बैठी सात सवारियों को चोटें आई हैं।
PunjabKesari

यात्रियों में दहशत का माहौल
घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। घायलों को परवाणू ईएसआई अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि किसी भी सवारी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि घटना के बाद करीब आधा घंटा एनएच बंद रहा। इस बीच पुलिस टीम ने क्रेन की सहायता से बसों को मार्ग से हटाया। 


बसों की टक्कर से ये लोग हुए घायल
दोनों बसों की टक्कर में शिमला निवासी शकुंतला देवी (60), शिमला की सोमा वर्मा (72), ठियोग के सुरेश कुमार (41), नालागढ़ के सुनील कुमार (28), सोनपुर यूपी के मदन कुमार (35), दसुआ होशियारपुर के जसमेल (53), ज्वाली कांगड़ा के रविंद्र सिंह (33) को चोटें आई हैं। जिनको ईएसआई परवाणू में इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News