प्रदेश के 8 युवा सेना में बने लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 09:51 PM (IST)

ज्वालामुखी : बिहार राज्य के गया में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से प्रदेश के 8 युवाओं ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बनने का गौरव हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 9 दिसम्बर को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया में हुए भव्य समारोह के दौरान इन युवाओं ने सेना में अधिकारी बनने का सम्मान हासिल किया। पासिंग आऊट परेड में मुस्लिम रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के सेना प्रमुख लै. जनरल मोहम्मद शरीफ यफथली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उन्होंने भव्य परेड की सलामी ली, जिसमें सेना के मध्य कमान के जी.ओ.सी. लै. जनरल बी.एस. नेगी व लै. जनरल वी.एस. श्रीनिवास सहित अन्य वरिष्ठ सेना अधिकारी शामिल हुए। 

युवा अधिकारियों को किया प्रोत्साहित
ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया से कमीशन प्राप्त करने वाले प्रदेश के 8 युवाओं में ज्वालामुखी से अपूर्व जोशी को सेना की 3 सिख लाइट इंफैंटरी रैजीमैंट, धर्मशाला से रिशव राणा को 1/4 गोरखा रैजीमैंट, शिमला के राघव गुप्ता को आर्डीनैंस कोर, पांवटा साहिब के शुभम घोतरा को इंजीनियर में, धर्मशाला के चैतन्य चड्ढा को सिग्नल कोर में, शाहपुर के आशीष वधान को सिग्नल कोर में, पालमपुर के अमन शर्मा को ई.एम.ई. में और शाहलताई के सचिन शर्मा को आर्मी एविएशन में कमीशन मिला है। इस अवसर पर सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के पहले सत्र के विद्यार्थी रहे 1/4 गोरखा रैजीमैंट के ब्रिगेडियर आर.एस. राणा विशेष तौर पर उपस्थित हुए और प्रदेश के युवा अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News