जस्टिस सूर्यकांत हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 01:14 PM (IST)

चंडीगढ़/शिमला: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत को कोर्ट ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त कर दिया है। जस्टिस सूर्यकांत फिलहाल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत हैं। वह यहां वरिष्ठता में तीसरे स्थान पर थे।


हिसार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत ने रोहतक की महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी से वर्ष 1984 में लॉ की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद अगले ही वर्ष से उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। वर्ष 2000 में उन्हें हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त किया गया। वर्ष 2001 में उन्हें बतौर सीनियर एडवोकेट डैजीग्नेट कर दिया गया था तथा 9 जनवरी, 2004 को उन्हें हाईकोर्ट का जज नियुक्त कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News