सिर्फ इसलिए यहां होते हैं सड़क हादसे, मचता है मौत का तांडव

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 09:34 AM (IST)

पांवटा साहिब: हिमाचल क्षेत्र में ओवरलोडिंग पर पुलिस प्रशासन लगाम कसने में नाकाम रहा है। हाल ही में गिरिपार में हुई एक दुर्घटना में 4 लोगों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा था और करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना का भी मुख्य कारण ओवरलोडिंग बताया जाता है। कई बड़े हादसों के बावजूद क्षेत्र में ओवरलोडिंगपर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है जिस कारण आज भी धड़ल्ले से ओवरलोडिंग हो रही है। हर रूट की निजी बसों में ओवरलोडिंग की जा रही है परंतु पांवटा-भंगानी साहिब व पांवटा-गुलाबगढ़ रूट पर सबसे ज्यादा ओवरलोडिंग देखने को मिलती है। इसी प्रकार बांगरण चौक से भंगानी जाने वाली बसों में भी ओवरलोडिंग होती है लेकिन यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि यह कार्य यातायात पुलिस व ट्रांसपोर्ट विभाग की लापरवाही से हो रहा है। यदि उक्त विभागों के कर्मी व अधिकारी सख्त रुख अपनाएं तो पूर्ण तौर पर ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाया जा सकता है और दुर्घटनाओं पर भी रोक लग सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News