खैर की लकड़ी से लदा ट्राला पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 01:26 AM (IST)

ज्वालामुखी: वन विभाग ने पीरसलूही वन रेंज के तहत भ्रांता पुल के पास खैर की लकड़ी से लदा ट्राला पकड़ा है जिसमें कथित तौर पर खैर के 18 मोछे बरामद किए गए। वन खंड अधिकारी पीरसलूही अमरनाथ शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग टीम ने वाहनों की जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान उन्होंने रक्कड़ की ओर से आ रहे ट्राला (एच.पी.19बी.-3269) को जांच के लिए रोका तो उसमें से खैर की लकड़ी के 18 मोछे बरामद हुए जिन्हें कथित तौर पर चपलाह से अवैध तौर पर काट कर ले जाया जा रहा था। 

लकड़ी सहित ट्राला कब्जे में लिया
वन मंडल अधिकारी एच.एस. मनकोटिया ने लकड़ी बरामद किए जाने की पुष्टिï करते हुए बताया कि वन विभाग ने लकड़ी सहित ट्राले को कब्जे में ले लिया है। उधर, डी.एस.पी. ज्वालामुखी का कहना है कि पुलिस ने ट्राला चालक व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व वन कानून अधिनियम की धारा 41 व 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा मुख्य आरक्षी अजय कुमार को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News