फर्जी ASI बनकर महिला को धमकाया, SP के पास पहुंचा मामला

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 11:58 PM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर के भोजपुर क्षेत्र में ससुरालियों द्वारा बहू को जबरन एक धार्मिक संस्था में शामिल करने को लेकर प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है जिसके बाद महिला ने इस संबंध में एस.पी. मंडी से शिकायत की है। शिकायत में महिला ने कहा है कि उसके 11 साल के जुड़वां बच्चे हैं और उसके पति को भी उक्त संस्था में जबरन शामिल करवाया है। शिकायत में बताया गया है कि जब उसने धार्मिक संस्था में न जुडऩे से मना कर दिया तो उसके परिजन उसे प्रताडि़त करने लगे। महिला ने कहा कि उसके अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए 11 साल से एक स्थानीय शिक्षण संस्थान में नौकरी की लेकिन ससुरालियों ने संस्थान के मालिक से मिलकर नौकरी से बिना कोई औपचारिकताएं पूरी किए निकलवा दिया।

ए.एस.आई. बनकर शिक्षण संस्थान को किया फोन
आरोप है कि शनिवार को शिक्षण संस्थान को पुलिस थाना सुंदरनगर के नाम से फर्जी ए.एस.आई. ने कॉल की और कहा गया कि सुंदरनगर थाना से ए.एस.आई. बोल रहा हूं और थाना में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज है, जिस कारण उसे थाना में तलब किया जाता है जिसके बाद महिला पुलिस के दर पहुंची है। उधर, पुलिस हैडक्वार्टर मंडी के डी.एस.पी. हितेश लखनपाल ने कहा कि महिला की शिकायत के बाद मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता जांच की जाएगी और महिला को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एस.एच.ओ. सुंदरनगर गुरबचन सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News