PICS : स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा, 16 घायल

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 09:06 PM (IST)

बड़सर/बिझड़ी: बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध को माथा टेकने जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं से भरा एक टैंपो बड़सर के साथ लगते कसबाड़ गांव के समीप पलट गया, जिसमें 16 लोग घायल हो गए। घटना वीरवार दोपहर बाद हुई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के जालंधर कैंट से श्रद्धालुओं का एक जत्था टैंपो में सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर आ रहा था। इसी दौरान बड़सर-शाहतलाई मार्ग पर कसबाड़ गांव के समीप उतराई पर सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में टैंपो (पी.बी.-07जी-9192) दुर्घटनाग्रस्त होकर बीच सड़क में ही पलट गया जिसमें 16 श्रद्धालु घायल हो गए। दुर्घटना के समय टैंपो में करीब 30 लोग सवार थे। घायलों को बड़सर अस्पताल ले जाया गया। वहीं बड़सर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा राहत कार्यों का जिम्मा संभाला। 

घायलों की सूची
दुर्घटना में पवन कुमार, अमित कुमार, शेखर, मंगला देवी, ममता देवी, ऊषा देवी, आरती देवी, कृश, मंथन, राजेश कुमार, बंटी, कोकू, सोमनाथ, वीना देवी, शरण कौर व मोहित घायल हुए हैं। इस संदर्भ में डी.एस.पी. बड़सर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News