अनजान लोगों से मदद ले रहे हैं तो जरा ध्यान से, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 05:45 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर शहर में एक महिला को अंजान युवकों से मदद लेना उस समय महंगा पड़ गया जब उक्त शातिरों ने ए.टी.एम. कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए। अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का पता महिला को तब चला जब उसने अपना बैंक खाता चैक किया मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला ने हमीरपुर पुलिस थाना में इसके बारे में 2 अंजान युवकों पर मामला दर्ज करवाया है। गांव भेरड़ा निवासी अंजना देवी पत्नी जोगिंद्र सिंह सकलानी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 13 अक्तूबर को उसने गांधी चौक स्थित एक ए.टी.एम. से 20 हजार रुपए निकाले तथा दोबारा 10 हजार रुपए निकालने के लिए कार्ड ए.टी.एम. में डाला तो ए.टी.एम. मशीन आऊट ऑफ सर्विस हो गई।

खाते से 40 हजार रुपए कर लिए ट्रांसफर
इस दौरान उसके साथ वहां खड़े 2 युवकों ने उससे दोबारा अपना ए.टी.एम. कार्ड ट्राई करने को कहा तथा उन्होंने कार्ड ए.टी.एम. मशीन में डाला तथा पिन उससे डलवाया तो 10 हजार रुपए निकल गए। इसके बाद वह पैसे लेकर वहां से चली गई मगर बाद में जब उसने अपना बैंक खाता चैक किया तो उसके खाते से 40 हजार रुपए और निकले हुए थे। उसने बताया कि उन दोनों युवकों ने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए हैं। एस.पी. हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया है ताकि ऐसी ठगी का शिकार न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News