मानव तस्करी का भंडाफोड़, NGO ने 12 बंधुआ मजदूर छुड़ाने में हासिल की कामयाबी

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 05:16 PM (IST)

ऊना: ऊना में दिल्ली की एक एनजीओ ने मानव तस्करी कर लाए गए 12 बंधुआ मजदूरों को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है। एनसीसीईबीएल संस्था ने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से ऊना के दो होटलों और एक पोल्ट्री फॉर्म से इन मजदूरों को आजाद करवाया है। यह सभी मजदूर दिल्ली के एक ठेकेदार द्वारा जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर काम पर लगाए गए थे लेकिन इन्हें आज तक न ही पैसे मिले और न ही सुविधाएं। उल्लेखनीय है कि यहां ईंट भट्टों पर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन होटलों और मुर्गीखाने में इस तरह के मामले पहली बार सामने आए हैं। 


शिकायत के बाद एनजीओ ने चलाया था अभियान
एनजीओ संचालक निर्मल गुराना ने कहा कि उनकी संस्था के पास शिकायत आई थी, जिस पर संस्था ने अभियान चलाकर मानव तस्करी के इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। छुड़ाए गए सभी बंधुआ मजदूर आसाम और अन्य उत्तर पूर्व राज्यों से हैं, जो कि रोजी रोटी की तलाश में हजारों किमी दूर देश की राजधानी दिल्ली आए थे, जहां से उन्हें आरोपी ठेकेदार बहला-फुसलाकर ऊना ले आया। आरोप तो यहां तक हैं कि इस गुस्से में उनके साथ मारपीट की जाती थी।  


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News