HPU प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में, SFI के बैनर तले सैकड़ों छात्राओं का प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 04:23 PM (IST)

नाहन: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन पर गलत परीक्षा परिणाम जारी करने के आरोप लगे हैं और एसएफआई के बैनर तले सैकड़ों छात्राओं ने हल्ला बोला है। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों में कई खामियां है। उनके परीक्षा परिणामों में बार-बार बदलाव किए जा रहे हैं साथ ही कई होनहार छात्रों को फेल दिखाया गया है, जिससे छात्र मानसिक परेशानी में हैं। 


15 सितंबर से पहले परिणाम ठीक न हुए तो उठाएंगे ये कदम
छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से भी मांग की है कि प्रशासन को इस बारे में तुरंत सूचित किया जाए। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के जरिए विश्वविद्यालय को मांग पत्र भेजा है और उन्होंने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर परीक्षा परिणामों में सुधार न किया गया तो छात्र कक्षाओं का बहिष्कार कर भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे। वहीं छात्रों का यह भी कहना है कि अगर 15 सितंबर से पहले परिणाम ठीक होकर नहीं आते हैं तो वह अगली परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली परीक्षाओं को लेकर सवालों के घेरे में आई हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News