HPAA ने TMC के तत्कालीन प्रिंसीपल को किया तलब, जानिए क्यों

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 01:13 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष  2014-15 में डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा के तत्कालीन प्रिंसीपल को एक एसोसिएट प्रोफैसर को उनके हक की छुट्टियां नहीं देने पर तलब किया है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की सिंगल बैंच के चेयरमैन न्यायमूर्ति वी.के. शर्मा ने टांडा कालेज के एसोसिएट प्रोफैसर की अपील पर सुनवाई करते हुए तत्कालीन प्रधानाचार्य को 21 अगस्त, 2017 को तलब होने के आदेश जारी किए हंै।

यह है मामला 
जानकारी के अनुसार वर्ष 2014-15 में टी.एम.सी. के प्रिंसीपल ने उक्त एसोसिएट प्रोफैसर को नियमों के हिसाब से विंटर व समर की 44 छुट्टियां जारी नहीं कीं। उक्त डाक्टर की इन बनती छुट्टियों को अगले वर्ष भी एडजस्ट न करने पर उन्होंने इसकी अपील हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक प्राधिकरण में कर दी। ट्रिब्यूनल में अपीलकर्ता की सर्विस बुक के साथ छेड़छाड़ करके फैक्ट्स पेश किए। प्राधिकरण को गुमराह करने पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की सिंगल बैंच ने टांडा कालेज के एसोसिएट प्रोफैसर की अपील पर तत्कालीन प्रधानाचार्य को उक्त आदेश सुना डाले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News