भीषण अग्निकांड में मकान व गौशाला जले, लाखों की संपत्ति राख

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 11:05 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर शहर से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर खगल क्षेत्र के गांव नेरी में एक स्लेटपोश मकान व गौशाला में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बुधवार दोपहर के समय किशन चंद पुत्र गुलाबू राम के रिहायशी स्लेटपोश मकान में आग लग गई तथा देखते ही देखते उसकी चपेट में साथ लगती गौशाला भी आ गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। इस घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया, जिस पर विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। 

निचली मंजिल के 3 कमरे व सामान जलने से बचाया
आग की घटना में स्लेटपोश मकान की पहली मंजिल की छत, घरेलू सामान व गौशाला जल गए हैं, जिनका करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान आंका जा रहा है। दमकल विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से ग्रामीणों ने निचली मंजिल के 3 कमरे व उनमें रखा सामान जलने से बचा लिया। फायर आफिसर राजेंद्र कुमार ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया था तथा काफी सामान जलने से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News