IIT मंडी के प्रशिक्षु छात्रों पर गिरी होस्टल की छत

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 12:38 AM (IST)

मंडी: आई.आई.टी. मंडी के बी-16 नोर्थ कैंपस के होस्टल में शुक्रवार रात को अचानक छत की सिलिंग प्रशिक्षुओं पर आ गिरी। गनीमत रही की इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है। होस्टल में बी.टैक. तृतीय वर्ष के प्रशिक्षु इस घटना में गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बचे। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षुओं को चोटें आई है। आक्रोशित प्रशिक्षुओं ने इस घटना के विरोध में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं की मानें तो नए बने इन भवनों में इस तरह की घटना से प्रशिक्षु असहज महसूस कर रहे हैं। 

हाल ही में बनकर तैयार हुआ है भवन
नॉर्थ कैंपस का यह भवन हाल ही में बनकर तैयार हुआ है, ऐसे में एकाएक छत की सिलिंग गिरने से विद्यार्थी सकते में हैं। बता दें कि सी.पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा इस कैंपस में निर्माण कार्य ठेकेदार को दिया गया है लेकिन छत में पानी रिसने के कारण यह घटना पेश आई है। वहीं डी.एस.पी. हैडक्वार्टर मंडी हितेश लखनपाल ने बताया कि मौके में जाकर छानबीन की गई है। इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News