घर से 300 मीटर की दूरी पर हुआ दर्दनाक हादसा, बुझ गया ''चिराग''

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 05:29 PM (IST)

नाहन: पांवटा साहिब में हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर एक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुख की बात यह है कि यह हादसा युवक के घर से महज 300 मीटर की दूरी पर हुआ। घटना पांवटा साहिब के बहराल क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार 24 साल का शिवम शर्मा पुत्र डॉ महिमानन्द शर्मा निवासी बातामंडी अकेला ही अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार (HP 71 1130) में अपने घर लौट रहा था कि अचानक उसके घर से 300 मीटर पहले ही उसकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। 
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खंभा भी टेढ़ा हो गया और तारें मिल जाने के कारण शाट सर्किट हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। वहीं हादसे की भनक लगते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कार में से शिवम के शव को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवावालों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरे क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News