हिमाचल: ऐतिहासिक शूलिनी माता का मेला शुरू, CM की जगह इस मंत्री ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 04:31 PM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ऐतिहासिक शूलिनी माता का मेला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मेले में शूलिनी माता की डोली का स्वागत करने वाले थे लेकिन इस बार इसमें शामिल नहीं हो पाए और फिर मंत्री धनीराम शांडिल ने कचहरी चौक पर माता की शोभा यात्रा का स्वागत किया। प्रशासन ने मेले को लेकर कड़ी तैयारियां कर रखी हैं। इस दौरान माता की पूजा-अर्चना भी की गई। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को मेले के आगाज के रूप में माना जाता है। इसके बाद मेले की शोभायात्रा निकाली जा रही है। दरअसल, इस मेले की यह मान्यता है शूलिनी माता 3 दिन के लिए अपनी बहन से मिलने आती हैं। जिस कारण यह मेला मनाया जाता है।

मेले की अवधि के दौरान 
जानकारी के मुताबिक, तीन दिवसीय मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याएं भी होंगी। पहली सांस्कृतिक संध्या में गायक उपेंद्र, दूसरी संध्या में आलमगीर खान, जबकि स्टार नाइट में नूरां सिस्टर लोगों का मनोरंजन करेंगी। पुलिस ने सोलन शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है। मेले की अवधि के दौरान शहर की परिधि में सड़क पर वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित किया गया है। उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि मेले को लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। मेले के दौरान सोलन का पारंपरिक ठोडा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा हेल्दी बेबी शो और फ्लावर शो का भी आयोजन होगा। मेले की सुरक्षा में चार रिजर्व बटालियन लगाई गई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News