'ऐतिहासिक’ टेस्ट से विराट बाहर, मैच में ऐसे बढ़ा रहे साथियों का हौसला

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 01:18 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश कुमार): अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के न खेलने से दर्शक मायूस हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी मैच में अपनी फिटनेस से विराट प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए। चोट से जूझ रहे विराट के इस अहम मैच में उतरने की पूरी उम्मीद थी लेकिन उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा। उनके इन निर्णायक मैच में न खेल पाने की वजह से टीम बैकफुट पर है लेकिन इसके बावजूद विराट अपने साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मैच से बाहर होने के बावजूद कोहली पवेलियन से ही अपने गेंदबाजों और फील्डर्स का मनोबल बढ़ाते दिखे। इतना ही नहीं 5 ओवर की ब्रेक के बाद कोहली खिलाड़ियों को पानी पिलाने खुद पहुंचे और उनसे बात की। 


कोहली के कंधे में चोट
टीम इंडिया की रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी फॉर्म पाने के लिए जूझते रहे। रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में विराट के कंधे में चोट आ गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा। धर्मशाला में खेलने या न खेलने पर शुक्रवार तक सस्पेंस बना हुआ था। प्रैस कॉन्फ्रेंस में भी विराट कोहली ने बताया था कि अपने खेलने का फैसला टीम के फिजियो ही करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पूरी तरह से फिट न होने की वजह से उन्होंने खुद खेलने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने ही खुद यह नियम बनाया है कि जो खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं वह मैदान पर नहीं जाएंगे। टीम इंडिया के फिजियों ने भी कोहली को आराम की ही सलाह दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News