84 देशों की प्रतिभागियों को पछाड़ हिमाचली बेटी ने जीता ‘मिसेज यूनिवर्स’ का खिताब

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 09:53 PM (IST)

बी.बी.एन.: नालागढ़ निवासी अनुपमा शर्मा ने वुमैन ऑफ यूनिवर्स मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट-2017 जीतकर विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है। अनुपमा शर्मा ने वल्र्ड के 84 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़कर यह प्रतियोगिता जीती है। मिली जानकारी के अनुसार साऊथ अफ्रीका में दरबन शहर में वुमैन ऑफ यूनिवर्स मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट-2017 प्रतियोगिता हुई, जिसमें 84 देशों से 84 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाली घरेलू हिंसा को रोकने, टैलेंट, नैशनल परिधान, साऊथ अफ्रीका कल्चरल व फिनाले हुआ, जिसमें अनुपमा शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त कर वुमैन ऑफ यूनिवर्स मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट-2017 का खिताब जीता। 
PunjabKesari
1 दर्जन आवार्ड जीत चुकी है अनुपमा
नालागढ़ शहर के वार्ड-6 नालागढ़ निवासी बृज मोहन डंडोरा व प्रोमिला डंढोरा की पुत्री अनुपमा शर्मा उक्त आवार्ड के साथ-साथ अरब एशिया यूनिवर्स-2017, मिसेज पंजाबन इंटरनेशन-2016 तथा मिसेज इंडिया-2016 सहित करीब 1 दर्जन आवार्ड जीत चुकी है। अनुपमा ने बताया कि उसका मिसेज यूनिवर्स-2017 को जीतने का लक्ष्य कड़ी मेहनत से पूरा हुआ है तथा वह महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाली घरेलू हिंसा को रोकने व गरीब लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। अनुपमा का विवाह नालागढ़ के तहत दतोवाल में एन.डी. शर्मा के पुत्र राजीव शर्मा के साथ हुआ है तथा उनके पति का चंडीगढ़ में फाइनांस का बिजनैस है। अनुपमा शर्मा की इस उपलब्धि से हिमाचल प्रदेश में खुशी की लहर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News