हिमाचल ने 65 वर्ष बाद कबड्डी में ‘गोल्ड’ जीत रचा इतिहास

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 11:56 PM (IST)

बिलासपुर/मंडी (नितेश): हैदराबाद में चल रही 65वीं आल इंडिया सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला टीम ने अपना जोरदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। इन 65 वर्षों में यह पहला अवसर था जब हिमाचल ने कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीता है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच हिमाचल व इंडियन रेलवे के बीच शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में हिमाचल ने इंडियन रेलवे को 38-25 अंकों के बड़े अंतर से हराते हुए चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। इससे पूर्व शुक्रवार सुबह हुए सैमीफाइनल में हिमाचल ने दमदार माने जाने वाली हरियाणा की टीम को 34-28 अंकों के अंतर से मात देकर हरियाणा के चैम्पियन बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया।
PunjabKesari
टीम को मिला अढ़ाई लाख रुपए का ईनाम
टीम के साथ हैदराबाद में मौजूद हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के प्रधान राज कुमार नीटू, संघ के प्रदेश महासचिव एवं टीम कोच रतन सिंह ठाकुर ने बताया कि पूरी ही टीम ने अपने हर मैच में एकजुटता के साथ दमदार प्रदर्शन किया। टीम के सदस्यों में बिलासपुर से कैप्टन पूजा ठाकुर, प्रियंका नेगी, ऊना से रजिंदर कौर, नालागढ़ से निर्मला देवी, कुल्लू से कविता, शिमला से देविका, बिलासपुर से निधि, सिरमौर से ज्योति, ललिता, धर्मशाला से सारिका, सिरमौर से पुष्पा व सिरडा स्पोर्ट्स अकैडमी की भावना देवी शामिल है। उन्होंने बताया कि हिमाचल की टीम को करीब अढ़ाई लाख रुपए की ईनामी राशि मिली है। हिमाचल में डी.जी.पी. ने महिला कबड्डी टीम को बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News