हिमाचल ओलिम्पिक का तीसरा दिन हुआ और भी रोमांचक, जानिए कैसे

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 05:40 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल ओलिम्पिक के तीसरे दिन को और भी रोमांचित बनाते हुए पंजाब के सुप्रसिद्ध कलाकार सतिद्र सरताज ने अपनी मधुर आवाज से प्रतिभागियों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सतिंद्र सरताज, जोकि खुद युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं, ने इन खेल प्रतियोगिताओं को युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की प्रेरणा दी। सरताज के गाने युवाओं को हमेशा अच्छे कार्य करने और जीवन को सही मकसद प्राप्त करने के लिए लक्षित करने के लिए होते हैं। पंजाबी कलाकार ने एक के बाद एक कई बेहतरीन और नायाब गीत गाकर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाकर वाहवाही लूटी। पंजाबी सुपर स्टार ने साई, रौला, यामाहा आदि कई सुपर हिट प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वह शीघ्र ही द ब्लैक प्रिंस से हॉलीवुड फिल्मों में अपनी ताल ठोकने जा रहे हैं। 

हिमाचल ओलिम्पिक में परफोर्म कर उत्साहित हूं : सरताज
सरताज सतिंद्र ने कहा कि वह हिमाचल ओलिम्पिक में परफोर्म कर उत्साहित महसूस कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने यह मंच उपलब्ध करवाकर युवाओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखार कर उनके अच्छे भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में बहुत ही अच्छा कार्य किया है। उन्होंने बताया कि अनुराग के बुलावे पर वह इंगलैंड से अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर हमीरपुर आए हैं और इसके बाद वह लंदन जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद भी खेलों से बहुत प्यार करते हैं और बास्केटबाल उनका प्रिय खेल है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News