हिमाचल के अब इस जिले में छात्रा के बाल कटने से दहशत, पुलिस की गिरफ्त में 'आरोपी'

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 02:45 PM (IST)

पालमपुर: पूरे देश में रहस्यमय तरीके से बाल काटने की घटनाओं ने महिलाओं के अंदर खौफ पैदा कर दिया है। वहीं हिमाचल में भी यह घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब पालमपुर के लाहला गांव से एक छात्रा के बाल कटने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि 'कीड़ा' है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कीड़े को पकड़ा
जी हां, रविवार रात करीब 8.30 बजे पालमपुर के लाहला गांव में रहने वाली 10वीं की छात्रा के सिर में अचानक दर्द उठा। दर्द के कारण वह जोर से चिल्लाई। उसकी चीख सुनकर उसकी मां जब आई तो उसने देखा कि उसकी बेटी के बाल कटे हुए हैं और एक कीड़ा उसे लगातार काटे जा रहा है। घर के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उस कीड़े को वहां से हटाया। इस घटना से आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। इस संदर्भ में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कीड़े को पकड़ लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले  ऊना, नाहन, पावंटा साहिब, ज्वाली, फतेहपुर और कांगड़ा के सदरपुर में बाल काटने के मामले सामने आ चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News