हिमाचल के 12 लाख APL परिवारों के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 09:21 AM (IST)

शिमला: गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को आगामी माह फिर से डिपुओं में 13 किलो आटा मिलेगा। ऐसे में हिमाचल के 12.50 लाख से अधिक ए.पी.एल. परिवारों के लिए यह राहत भरी खबर है, वहीं जनजातीय क्षेत्रों में ए.पी.एल. परिवारों को 20 किलो आटा दिया जाएगा। इसके तहत केंद्र सरकार ने 14,962 मीट्रिक टन गेहूं का आबंटन कर दिया है, वहीं प्रदेश सरकार ने आगे इस गेहूं को पिसाई के लिए भेज दिया है। केंद्र सरकार ने 23,454 मीट्रिक टन अनाज का आबंटन किया है। इसमें 14,962 मीट्रिक टन गेहूं सहित 8,492 मीट्रिक टन चावल का कोटा शामिल है। इसी तरह से एन.एफ.एस.ए. में भी केंद्र ने गेहूं व चावल के कोटे का आबंटन किया है। 


प्रदेश में उपभोक्ताओं को कुल 35 किलो दिया जाता है राशन
इसके तहत हिमाचल को 9900 मीट्रिक टन गेहूं व 6,956 मीट्रिक टन चावल का कोटा जारी किया गया है। इसके अलावा अंत्योदय अन्न योजना के तहत प्रदेश में उपभोक्ताओं को कुल 35 किलो राशन दिया जाता है। इसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल शामिल हैं। ऐसे में एन.एफ.एस.ए. में 2 किलो चावल व 3 किलो गेहूं प्रति यूनिट दी जा रही है। केंद्र सरकार ने दिसम्बर माह में ए.पी.एल. परिवारों के लिए गेहूं का आबंटन बंद कर दिया था, साथ ही इसकी जगह पर इन परिवारों को 18 किलो चावल प्रतिमाह देने का निर्णय लिया था। 


चावल की मात्रा को किया कम 
आटे का कोटा बहाल होने के बाद सरकार ने अब चावल की मात्रा को कम कर दिया है। अप्रैल माह में उपभोक्ताओं को 18 किलो चावल की जगह अब 7 किलो चावल ही दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News