हिमाचल में जल्द शुरू होगी मुफ्त एयर एम्बुलैंस सेवा, इस ''जिले'' के लोगों को होगा फायदा

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 10:29 AM (IST)

मनाली: हिमाचल में जल्द ही स्विस कंपनी मुफ्त एयर एम्बुलैंस सेवा शुरू करने जा रही है। डी.सी.जी.ए. से हरी झंडी मिलने के बाद स्विस कंपनी हैली मिशन और राज्य सरकार के बीच इसको लेकर एम.ओ.यू. की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बाढ़, भूकंप व अग्निकांड जैसे प्राकृतिक आपदाओं में एयर एम्बुलैंस सेवा लोगों के लिए जीवनदायनी की भूमिका निभाएगी। एयर एम्बुलैंस के शुरू होने से साल के 6 महीनों तक दुनिया से कटे रहने वाले जनजातीय लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा। हालांकि इस सेवा को लेकर पिछले 2 सालों से कंपनी और राज्य सरकार के बीच बातचीत का सिलसिला चल रहा था। 


मनाली और कुल्लू में कुछ मिनी हैलीपैडों का निर्माण करेगी कंपनी
अब डायरैक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार और कंपनी के बीच एम.ओ.यू. की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस एम्बुलैंस में ऑक्सीजन, मिनी ब्लड बैंक के अलावा मैडीकल टीम हमेशा तैनात रहेगी। इसका बेस कैंप मनाली और कुल्लू में स्थापित किया जाएगा। एयर एम्बुलैंस सेवा शुरू करने से पहले स्विस कंपनी मनाली और कुल्लू में कुछ मिनी हैलीपैडों का निर्माण करेगी। कंपनी के यह हैलीकाप्टर आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। इसको पूरे हिमाचल प्रदेश में चलाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News