हिमाचल में नवविवाहित जोड़ों के लिए स्पैशल हनीमून पैकेज, मिलेंगी यह सुविधाएं

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 11:25 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एच.पी.टी.डी.सी.) ने मनाली हनीमून पैकेज जारी किया है। इस पैकेज के तहत 3 रातों और 4 दिन का ठहराव निर्धारित किया गया है। विवाहित जोड़ों के लिए यह पैकेज सीजन में ट्रांसपोर्ट सहित 27,500 रुपए और बिना ट्रांसपोर्ट सुविधा के 15,100 रुपए में निर्धारित किया गया है। बताया जाता है कि ऑफ सीजन में पैकेज ट्रांसपोर्ट सुविधा सहित 25,000 रुपए है और बिना ट्रांसपोर्ट के 12,600 रुपए निर्धारित किया गया है।


एचपीटीडीसी देगा यह सुविधाएं
इस पैकेज के तहत पहले दिन नई दिल्ली से सुबह एच.पी.टी.डी.सी. वोल्वो बस में विवाहित जोड़ों को मनाली पहुंचाया जाएगा। दूसरे दिन मालरोड और वन विहार मनाली की सैर, होटल कुंजुम में लंच, लंच के बाद मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों सहित हडिंबा मंदिर, क्लब हाऊस, बौद्ध मठ व मनु मंदिर की सैर करवाई जाएगी। रात का भोजन और रहने का बंदोबस्त होटल कुंजुम में होगा। इसके पश्चात तीसरे दिन कुल्लू की सैर करवाई जाएगी, जबकि मणिकरण में हॉट सल्फर स्प्रिंग बाथ्स ले जाया जाएगा। इसके अलावा नेहरू कुंड, कोठी, गुलाबा व सोलंग वैली की सैर करवाने के बाद वापस मनाली पहुंचाया जाएगा। चौथे व अंतिम दिन मनाली की स्थानीय मार्कीट, क्लब हाऊस और अन्य स्थानों की सैर करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News