हिमाचल में चोटी कटने का दूसरा मामला, लड़की के साथ-साथ परिवार भी हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 03:43 PM (IST)

पांवटा साहिब: हिमाचल के सोलन जिला के नौणी गांव में युवती की चोटी काटने की घटना के बाद अब पांवटा साहिब में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर एक 11 वर्षीय छात्रा के बाल काटे गए हैं। बताया जाता है कि सोमवार को पांवटा साहिब के वार्ड 10 देवीनगर में छात्रा के बाल कटे हुए पाए गए। 7वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा जब मंगलवार सुबह उठी तो बेड के पास उसकी मां ने उसके बाल कटे देखे। जिसके बाद आसपास के लागों में दहशत का माहौल बन गया। उसकी मां ने बताया कि जब वह घर की सफाई कर रही थी तो उसने अपनी बेटी के बाल कटे हुए देखे। पहले वह घबरा गई फिर जब उसने छात्रा के पिता से पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उसे कुछ नहीं पता था। 


सिख समुदाय से संबंध रखता है छात्रा का परिवार
पिता ने बताया कि वह रात को खुद दरवाजा बंद करके सोया था और सुबह उसने ही दरवाजा खोला। फिर यह नहीं समझ आ रहा कि किसने, कब और कैसे बच्ची के बाल काट दिए। जब उन्होंने देखा तो बाल बच्ची के ही थे जो कि कैंची से कटे हुए लग रहे थे। छात्रा की मां ने बताया कि वह सिख समुदाय से संबंध रखते हैं, जहां केस काटने की मनाही है। उन्होंने कहा कि यह हरकत उनके बच्चे नहीं कर सकते। इस घटना से पूरा  परिवार व आसपास में दहशत का माहौल है। छात्रा के परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News