हिमाचल HC में खुला नौकरियों का पिटारा, इस दिन तक करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 05:17 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरियों का पिटारा खुल गया है। कोर्ट में अलग-अलग श्रेणी के 74 पदों पर भर्ती की जा रही है। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को हिमाचल हाईकोर्ट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा। दरअसल हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विभिन्न श्रेणियों के 74 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें क्लर्क, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, जजमेंट राइटर, कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) व प्रोसेस सर्वक के पद शामिल हैं। भर्ती के लिए बेरोजगार युवा 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि ट्राइबल एरिया के आवेदक 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन ही करने होंगे। 


यहां से दी जाएगी परीक्षा संबंधी जानकारी
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Acknowledgement और eReceipt की एक कॉपी हाईकोर्ट को 10 सितंबर तक भेजनी होगी। अगर ऐसा न किया गया तो आवेदकों की उम्मीदवारी सीधे खारिज हो सकती है। कोर्ट द्वारा किसी भी तरह की डाक आवेदकों को नहीं भेजी जाएगी। आवेदकों को परीक्षा संबंधी जानकारियां केवल एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News