यहां 19 खैर के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, वन विभाग में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 12:34 AM (IST)

नादौन: कांगड़ा जिला की रक्कड़ चौली वन बीट से वन काटुओं ने चोरी छिपे 19 पेड़ खैर के काटकर चोरी किए हैं। चोर सर्द रातों का लाभ उठाकर बारे-न्यारे कर रहे हैं तथा वन विभाग के कर्मचारी घरों में दुबक कर रात बिता रहे हैं। सुबह तक जहां वनकाटू लाखों की संपदा पर हाथ साफ  कर जाते हैं अगले दिन अधिकारी मौके पर जाकर जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। सैहर के वन क्षेत्र में वन काटुओं की कुल्हाड़ी चली है तथा बड़ी सफाई से वन माफिया ने 19 खैर के पेड़ों की लकड़ी को लोगों की नजर बचाकर चोरी किया है। मामले का पता चलने पर वन विभाग हरकत में आया है तथा विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मौके का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। 
PunjabKesari
ऐसे चला मामले का पता 
मामले का पता तब चला जब कोई स्थानीय व्यक्ति निजी काम से जंगल में गया तो पाया कि थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद 19 पेड़ काटे गए हैं तथा काटे गए पेड़ों का बालन छुपाकर रखा गया है। उक्त व्यक्ति ने मामले से स्थानीय लोगों को अवगत करवाया। वन विभाग को इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में वन कर्मी व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने काटे गए पेड़ों की जांच शुरू की तथा इस संबंध में नजदीक गांव के लोगों से पूछताछ भी की। आर.ओ. पवन कुमार ने बताया कि काटे गए पेड़ों की कीमत लाखों में है तथा विभाग ने पुलिस में अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News