यहां गुपचुप तरीके से हो रहा था अवैध कटान, पता चलते ही वन विभाग ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 03:26 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हमीरपुर जिला के गलोड के तहत पड़ने वाली पिछड़ी पंचायत कश्मीर के जंगल में चुपचाप अंधाधुध कटान का मामला सामने आया है जिसके चलते वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वन रक्षक को तुरंत निलंबित कर दिया है। अवैध कटान की शिकायत गलोड के युवक राजेश ने विभाग से की थी, जिस पर अब वन अरण्यपाल अनिल जोशी ने कार्रवाई अमल में लाई है। वन रक्षक की मिलीभगत से 51 से ज्यादा चील के पेड़ों पर कुल्हाड़ी से कटान करवाया गया है। 


पिछले कुछ महीनों से आ रही थीं लोगों की शिकायतें
बताया जाता है कि इस जंगल में पिछले कुछ महीनों से लोगों की शिकायतें आ रही थीं मगर लोग खुलकर कुछ भी बोलने से पीछे हट रहे थे। इसी गांव के एक नौजवान राजेश कुमार ने हौसला करके इसकी शिकायत वन विभाग के उच्चाधिकारियों से कर दी और राजेश कुमार ने मीडिया को भी इस पूरे मामले की जानकारी दे दी। इस मामले पर मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट पहुंच गई है और हरे पेड़ों के काटे जाने का भी उसमें जिक्र है। इस मामले पर तुरंत प्रभाव से वन रक्षक सुरजीत कुमार को निलम्बित कर दिया गया है और मामले की जांच अभी चल रही है इस तरह के मामलों पर विभाग पूरी सख्ती के साथ पेश आएगा किसी को भी इस मामले में बक्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News