यहां रेल पटरी पर ही उतारे जा रहे यात्री, हकीकत जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 03:02 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): हिमाचल के ऊना स्टेशन में रेल पटरी पर ही यात्रियों को उतारा जा रहा है। करीब 30 साल के बावजूद जिला मुख्यालय में खोले गए ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन ऊना को दूसरा प्लेटफार्म नसीब नहीं हो पाया है। इसके अभाव में रेल यात्री पटरी को पार करते हुए हाथों के बल दूसरी दिशा के एकमात्र प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए मजबूर होते हैं। जब स्टेशन पर दूसरी गाड़ी आ जाती है तो उसे सैकेंड लाइन पर ही खड़ा करना पड़ता है। यहां कोई प्लेटफार्म नहीं है। या तो यात्री वहां खड़ी ट्रेन पर चढ़कर प्लेटफार्म पर पहुंचें या फिर ट्रेन के जाने का इंतजार कर पटरी को पार करते हुए प्लेटफार्म पर पहुंचें। इससे बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपना सामान उठाए यात्री हाथों के बल प्लेटफार्म पर चढ़ते हैं। 


दिक्कत तब होती है जब अम्बाला से अम्ब-अंदौरा जाने वाली रेलगाड़ी होती है क्रॉस
दिक्कत तब होती है जब अम्बाला से अम्ब-अंदौरा जाने वाली रेलगाड़ी ऊना रेलवे स्टेशन पर क्रॉस होती है। अम्ब-अंदौरा से दिल्ली-बरेली जाने वाली रेलगाड़ी ऊना रेलवे स्टेशन पर रुकती है तो कई बार अम्बाला से अम्ब जाने वाली डी.एम.यू. रेलगाड़ी को दूसरी पटरी पर रोका जाता है। यहीं पर यात्रियों को उतारा जाता है। इसके अतिरिक्त अब सप्ताह में एक बार महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब जाने वाली रेलगाड़ी के यात्रियों को भी दिक्कत होती है। रविवार को जब यह रेल आती है तो इसे 2 नम्बर पटरी पर रोका जाता है। यहीं पर यात्रियों को उतारा जाता है। पहले प्लेटफार्म पर दिल्ली-बरेली हिमाचल एक्सप्रैस खड़ी होती है। ऐसे में नांदेड़ साहिब से आने वाली गाड़ी के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं होता है। यात्री रेंग-रेंग कर प्लेटफार्म तक पहुंचते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News