यहां शराब के ठेके खुलते ही लोगों की उमड़ी भीड़, एक घंटे में लाखों की बिक्री

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 03:45 PM (IST)

ऊना: ऊना में पिछले करीब तीन सप्ताह से बंद पड़े शराब के ठेकों को फिर से शुरू कर दिया गया है। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जहां पांच ठेकों में शराब की बिक्री अपने स्तर पर शुरू कर दी है। राज्य के तीन जिलों में सरकार द्वारा एचपीबीएल को ठेके चलाने का निर्णय लिया है। जल्द ही अन्य शराब के ठेकों को भी शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जाता है कि जैसे ही शराब के शौकीनों को इस बात का पता चला तो उनकी भारी भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं विभाग के इंस्पेक्टर और पिअन इन शराब की दुकानों का संचालन कर रहे हैं। ठेके शुरू होते ही पियक्कड़ एक घंटे में करीब एक लाख रुपए की शराब गटक गए हैं। जिसके चलते लाखों रुपए की सेल हुई है।


इन दुकानों में नियमानुसार ही शराब बेची जाएगी
ऊना में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नेशनल हाईवे पर स्थित शराब के ठेकों को बंद कर दिया गया था, वहीं विभाग द्वारा ठेकों के लिए नीलामी प्रक्रिया भी करवाई गई। कई बार शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया अपनाई गई, लेकिन कठोर नियमों के चलते व्यापारियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन अब विभाग द्वारा अंदौरा, छतरपुर डाढा, चौकीखास, नंगलखुर्द, अजोली में शराब के ठेके खोल दिए गए हैं। इन दुकानों में नियमानुसार ही शराब बेची जाएगी। सुबह नौ से रात साढ़े 11 बजे तक ही शराब की बिक्री होगी। यहां हैरानी इस बात की है कि विभाग में लंबे समय से बेहतर सेवाएं प्रदान करने में इंस्पेक्टर पद के अधिकारी शराब की दुकानों में संचालक की भूमिका निभा रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इन ठेकों पर शराब बेच रहे हैं, तो विभागीय इंस्पेक्टर ठेके पर बिक्री की एंट्री कर रहे हैं। बताया जाता है कि इन दुकानों में सेवाएं दे रहे इन कर्मचारियों की अस्थायी तौर पर ही तैनाती की गई है, लेकिन यह कब तक यहां सेवाएं देंगे। इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। कभी शराब की दुकानों की चैकिंग करने वाले ये अधिकारी, कर्मचारी वर्तमान में शराब के ठेके का संचालन करते नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News