यहां बह गई एक किलोमीटर लंबी सड़क, लोगों का दूसरे गांव से टूटा संपर्क

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 11:00 AM (IST)

धर्मशाला: धर्मशाला में भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और सड़कें भी बाधित हो रही हैं। इसके अलावा बारिश से कई लोगों के आशियाने ढह गए। वहीं कांगड़ा जिला की ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की पक्की सड़क बगडेला से नाहलियां गांव पलियार छडौना के पास भारी बारिश के कारण सड़क पूरी तरह से बह गई है जिससे लोगों का संपर्क दूसरे गांव और शहर से टूट गया है। 


सड़क के बह जाने से ग्रामीणों के आने जाने का कोई रास्ता नहीं बचा
हैरानी की बात यह है कि सड़क के बह जाने से ग्रामीणों के आने जाने का अब कोई रास्ता नहीं बचा है। उनके पास सिर्फ वही रास्ता था जो अब नहीं रहा। उधर, पंचायत की प्रधान ने बताया कि इस सडक का निर्माण भाजपा शासन काल में हुआ था और 9 किलोमीटर तक सड़क बन गई थी। लेकिन पिछले 5 साल में स्थानीय विधायक ने इस सड़क की कोई सुध नहीं ली। वहीं एक किलोमीटर भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका। लोगों को भारी बारिश के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मौजूदा विधायक पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। लोगों ने उनसे मांग की है कि जल्द इस सड़क का निर्माण करवाया जाए ताकि दूसरे गांव से संपर्क बन सके।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News