यहां ATM से निकले 2 हजार के नोटों ने परेशानी में डाला परिवार, जानिए क्या मामला

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 01:25 AM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला के अणुकलां में शनिवार सुबह एक परिवार को उस समय परेशानी उठानी पड़ गई जब उसने एस.बी.आई. बैंक के ए.टी.एम. से राशि निकाली। जानकारी के अनुसार अणुकलां निवासी कश्मीर अत्री ने अपनी पत्नि के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 25 हजार रुपए निकाले। इस दौरान ए.टी.एम. से 2-2 हजार के नोट निकले, जिनमें से 16 हजार रुपए के नोट खराब निकले। इनमें से कुछ फटे हुए थे तो कुछ पर नीले पैन से लिखा गया था। जब उन्होंने नोट चैक किए तो वे अचंभित रह गए। महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद था जिस कारण कश्मीर अत्री को काफी परेशानी उठानी पड़ी। उनके द्वारा एस.बी.आई. में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। 

बेटी की शादी के लिए खरीदना था सामान
कश्मीर अत्री ने बताया कि उनकी बेटी की शादी होने वाली है और उन्हें उसके विवाह संबंधी सामान खरीदना था परंतु इस घटना के घटित होने से वह सामान नहीं खरीद सके। सरकारी बैंकों में ही ऐसा हाल होगा तो आम जनता क्या करेगी। जरूरत के समय ही इंसान ए.टी.एम. इत्यादि में जाता है ताकि उसे पैसे निकालने में सुविधा रहे परंतु इस तरह के मामले चिंताजनक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News