यहां मौत से खेल रहे प्रवासी, सरकार के निर्देशों का भी नहीं हो रहा असर

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 03:31 PM (IST)

धर्मशाला: बारिश के बाद खड्डों-नालों में अचानक पानी बढ़ने से धर्मशाला के नजदीकी क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासियों को हटाने के निर्देशों के बावजूद भी वह वहीं पर बसे हुए हैं। सरकार ने भी सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को खड्डों और नदियों के समीप प्रवासी तथा अन्य बस्तियों को अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती शिल्ला के पास भी इनकी बस्ती बसी है। ऐसे में यहां बारिश के चलते हर पल हादसे का डर लगा रहा है। हालांकि सरकार ने राज्य भर में नदी-खड्डों के समीप बसी बस्तियों को एहतियात के तौर पर अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन कांगड़ा के धर्मशाला के समीप ही इन निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा है। 


2 दर्जन से अधिक प्रवासी मांझी खड्ड के किनारे बसे
बताया जा रहा है कि शिल्ला के समीप मांझी खड्ड के एकदम किनारे पर करीब 2 दर्जन से अधिक प्रवासी अपना डेरा जमाए हुए हैं। इसी तरह मनेड के समीप भी खड्ड के बीच कई झुग्गियां हैं। ऐसे में खड्ड में बारिश के बाद बढ़ने वाले पानी के कारण सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। खुले में शौच करने पर स्वच्छता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News