यहां पुलिस ने पकड़ी10 शराब की पेटियां

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 05:25 PM (IST)

गगरेट : हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात्रि एस.एच.ओ. चैन सिंह ठाकुर ने अम्बोटा गांव में दबिश देकर पंजाब में बिकने वाली शराब की 10 पेटियां पकड़ीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अम्बोटा गांव का अरुण कुमार पंजाब से शराब की तस्करी कर इसकी यहां अवैध रूप से सप्लाई कर रहा है। इस सूचना के आधार पर बुधवार रात्रि करीब 9 बजे जब अरुण कुमार के अम्बोटा स्थित जंगल में बने एक ठिकाने पर दबिश दी तो उस समय अरुण कुमार भी वहीं था लेकिन पुलिस को देखकर छुप गया। काफी देर बाद जब पुलिस ने उसे बाहर निकाल कर उक्त ठिकाने की तलाशी ली तो वहां रखी पंजाब में बिकने वाली अंग्रेजी शराब कैश की 6 पेटियां व बीयर की 2 पेटियां बरामद कीं। वीरवार को अरुण कुमार को अम्ब न्यायालय में पेश किया गया, जहां से वह जमानत पर रिहा हो गया। एस.एच.ओ. चैन सिंह ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी अवैध धंधे की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अवैध धंधों में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाएं।

बाथू में शराब की 60 बोतलें पकड़ीं
टाहलीवाल (गौतम): टाहलीवाल पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव बाथू में एक दुकान में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 60 बोतलें देसी शराब पंजाब संतरा मार्का की पकड़ीं। जानकारी के अनुसार वीरवार को टाहलीवाल पुलिस चौकी के प्रभारी प्रदीप ठाकुर, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार व मंगत राम पर आधारित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाथू में एक दुकान की तलाशी ली तो दुकान की साइड में 5 पेटियां पंजाब संतरा मार्का देसी शराब की बरामद हुईं। पुलिस ने अवतार सिंह निवासी बाथू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे में डी.एस.पी. हरोली अजय राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News