स्‍वास्‍थ विभाग की लापरवाही, लोगों को नहीं मिल रही 108 एम्‍बुलेंस की सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 10:12 AM (IST)

तेलका : तेलका स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालवां में 108 एम्बुलैंस गाड़ी नहीं होने के कारण यहां के लोगों को परेशानी से रू-ब-रू होना पड़ता है। गौरतलब है कि तेलका, सालवां, मौड़ा, बाड़का, भजोत्रा, करवाल, सेरी, द्रेकड़ी व सियुला आदि पंचायतों का केंद्र स्थल है और प्रतिदिन सैंकड़ों बीमार व्यक्ति अपनी बीमारी का इलाज करवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालवां ही आते हैं, ऐसे में यदि उक्त पंचायतों में कोई व्यक्ति अधिक बीमार हो जाता है या कोई दुर्घटना हो जाती है तो लोगों को 108 एम्बुलैंस गाड़ी 25 किलोमीटर दूर सुंडला से मंगवानी पड़ती है जिसको सुंडला से तेलका पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लग जाता है और यदि एम्बुलैंस कहीं दूसरी जगह गई हो तो लोगों को मजबूरन निजी गुड़िया में मरीजों को जिला चिकित्सालय तक ले जाना पड़ता है, जिससे लोगों को मानसिक व आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती है।

लोगों को हो रही परेशानी
लोगों टेक चंद, धर्म सिंह, रतन चंद, युसुफ  खान, फारोक खान, इकबाल मुहम्मद, गुड़िया बेगम, शाजिया, शमशाद बेगम, इमरान खान, तहरीन अख्तर, बिंदरो राम, चिनालू राम, तिलक राज, परवीन कुमार, विक्रम शर्मा व चमन लाल सहित अन्य लोगों ने विभाग से मांग की है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालवां के लिए 108 एम्बुलैंस गाड़ी का प्रावधान किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News