दोपहर अचानक आग लगने से 21 झुग्गियां राख

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 10:39 PM (IST)

हरोली : घालूवाल के स्वां पुल के समीप बनी प्रवासी लोगों की 21 झुग्गियां राख हो गईं। सोमवार दोपहर लगभग एक बजे झुग्गियों में अचानक लगी आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कतके बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस कर्मी, नायब तहसीलदार ऊना कुलदीप धीमान, पटवारी वेद प्रकाश एवं पवन कुमार सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को स्वां पुल के साथ बनी प्रवासी लोगों की झुग्गियां उस समय आग की भेंट चढ़ गईं जब सभी प्रवासी मजदूरी करने गए हुए थे। आग लगने के कारण का तो फिलहाल पता नहीं लग पाया है लेकिन आग से सब कुछ स्वाह हो गया है। 

PunjabKesari

झुग्गियों के साथ गेहूं की फसल भी हुई राख
घटना की जानकारी मिलते ही प्रवासी अपनी झुग्गियों की ओर अपने समान को बचाने भागे लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। इसमें जहां लोगों का घरेलू सामान कपड़े व बर्तन इत्यादि स्वाह हुए, वहीं एक बकरी आग की भेंट चढ़ गई। घटना के दौरान प्रवासी खासकर महिलाएं एवं बच्चे अपने जले हुए आशियाने एवं घरेलू सामान को देखकर रो रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार की। पंडोगा पुलिस को दिए गए बयानों में कुल 5,77,000 रुपए का नुक्सान बताया गया है। इन झुग्गियों के साथ ही जगदीश सिंह पुत्र उधम सिंह की 16 कनाल भूमि में खड़ी गेहंू की फसल जलकर राख हो गई। इससे 65 हजार रुपए का नुक्सान आंका गया है। इस अग्निकांड स्थल के साथ लगती दर्जनों कनाल भूमि में खड़ी फसल बचा ली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News