पहले भी विवादों में रहे हैं गुड़िया केस में गिरफ्तार SP नेगी

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 03:08 PM (IST)

शिमला: बहुचर्चित गुड़िया मामले में गिरफ्तार हुए शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी पहले भी विवादों में रह चुके हैं। नेगी का नाम एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले मे भी उछला। किन्नौर के रारंग निवासी खयाडुप ज्ञाछो (45) की आत्महत्या के मामले में उनका नाम आया। 13 जून को ज्ञाछो का शव रिकांगपियो टैक्सी स्टैंड के पास मिला था। किन्नौर पुलिस को इस केस में एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें ज्ञाछो ने अपनी मौत के लिए डीडब्ल्यू नेगी की जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले की जांच कर रही किन्नौर पुलिस को ज्ञाछो की हैंड राइटिंग रिपोर्ट आने का अब इंतजार है। हालांकि आरोप ये भी लगता रहा कि सत्ता के नजदीकी होने के चलते पुलिस इस मामले में ढील बरत रही है। 
PunjabKesari

अब फर्जी मामला दर्ज करवाने का आरोप
अब सीबीआई ने शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को लॉकअप हत्याकांड में फर्जी मामला दर्ज करवाने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आईजी, एसपी और डीएसपी समेत आठ पुलिस कर्मचारियों के बाद इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News