गुड़िया केस: CBI ने नेपालियों समेत 26 लोगों के लिए सैंपल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 12:35 PM (IST)

शिमला: गुड़िया केस की जांच के लिए सीबीआई टीम ने 20 नेपालियों समेत 26 लोगों के ब्लड सैंपल लिए हैं। यह सैंपल उन्होंने हलाइला में सोमवार को बेस बैंप बनाकर हलाइला में स्थानीय डॉक्टरों को बुलाकर लिए। बताया जाता है कि शाम 5 बजे तक इन सैंपलों को सील बंद कर जांच के लिए दिल्ली भेज दिया गया।


सीबीआई टीम में 5 नए अफसर शामिल
मामले की जांच के लिए सीबीआई टीम में 5 नए अफसर शामिल किए गए हैं। सभी अफसर फारेस्ट रेस्ट हाउस में रह रहे हैं। जांच के तमाम पहलुओं पर टीम लगातार नजर बनाए हुए है। वहीं सीबीआई के तीन अफसरों ने उस घटनास्थल का निरीक्षण भी किया जहां गुड़िया का शव बरामद हुआ था। 


अपने मालिकों के साथ रेस्ट हाउस पहुंचे नेपाली
सीबीआई की टीम ने रविवार को हलाइला और आसपास के गांव के बागवानों को कहा था कि वह उनके पास काम करने वाले सभी नेपालियों को लेकर आएं। ऐसे में कई नेपाली अपने मालिकों के साथ रेस्ट हाउस पहुंचे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News