गुड़िया केस के बाद अब इस सनसनीखेज केस की जांच भी CBI को

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 05:33 PM (IST)

शिमला: गुड़िया केस के बाद अब सीबीआई को इस सनसनीखेज केस की जांच भी मिल गई है। दरअसल मंडी में वनरक्षक होशियार सिंह की मौत के मामले की जांच बुधवार को हाईकोर्ट ने सीबीआई को दे दी है। इस मामले का हाईकोर्ट ने अपने स्तर पर नोटिस लिया था। हालांकि पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने पर जोर दिया था लेकिन हाईकोर्ट ने अगले आदेश पर रोक लगाई थी। वहीं कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि अगर सीबीआई को इस मामले की जांच सौंप दी जाए, कोई आपत्ति तो नहीं। इस पर सरकार ने कहा कि कोई आपत्ति नहीं होगी। 


9 जून को पेड़ पर उलटा लटका मिला था होशियार सिंह का शव 
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अच्छा काम किया है और इसकी जांच भी पूरी हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था और जब घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ तो मामले ने नया मोड़ ले लिया था। इतना ही नहीं इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई थी। उल्लेखनीय है कि 9 जून को लापता वनरक्षक होशियार सिंह का शव पेड़ पर उलटा लटका हुआ मिला था। 3 महीने पुराने इस मामले में सीबीआई की जांच को लेकर मंडी व जंजैहली के अलावा राजधानी शिमला में भी प्रदर्शन हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News