गुड़िया केस: IG जहूर जैदी सहित 8 पुलिस कर्मियों के वकील नहीं पहुंचे कोर्ट, 20 को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 04:01 PM (IST)

शिमला (राजीव): गुड़िया केस के आरोपी सूरज की लॉकअप में हुई मौत के मामले में गिरफ्तार पूर्व आईजी जहूर एच जैदी सहित 8 पुलिस कर्मियों की शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने कोर्ट से आरोपियों के वॉयस सैंपल लेने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उनकी तरफ से इस मामले की पैरवी करने के लिए उनके वकील नहीं पहुंचे। जिसके चलते सीबीआई कोर्ट ने सुनवाई को आगामी 20 नवंबर तक टाल दिया। अब 20 को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 


लॉकअप हत्याकांड में फर्जी मामला दर्ज करवाने में शामिल होने के आरोप में नेगी थे गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि सूरज की लॉकअप में हुई मौत के मामले में पूर्व आईजी जहूर एच जैदी, डीएसपी मनोज जोशी सहित 8 पुलिस कर्मचारियों को करीब 3 महीने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में कंडा जेल में हैं। इसी बीच सीबीआई ने पिछले दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को भी गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने लॉकअप हत्याकांड में फर्जी मामला दर्ज करवाने में शामिल होने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News