20 हजार युवाओं को देगी सरकार नौकरी

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 01:35 PM (IST)

हमीरपुर: 70वें हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाल के मैदान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी., स्काऊट एंड गाइड की टुकडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सरकारी क्षेत्र में 43,353 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। इसी साल 20 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का सरकार ने फैसला किया है। 


10 लाख रुपए के ऋण पर 4 प्रतिशत का अनुदान
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप/नई औद्योगिक योजना लागू की जा रही है, जिसमें 10 लाख रुपए के ऋण पर 4 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। ऐसे उद्योगों को सरकारी खरीद में वरीयता दी जाएगी। 15 दिनों में नए उद्योग का पंजीकरण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपए प्रति महीने का बेरोजगारी भत्ता देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल, एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन के चेयरमैन कर्नल विधि चंद लगवाल, पी.सी.सी. डैलीगेट राजेंद्र जार, जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, महासचिव अजय शर्मा, के.सी.सी.बी. के डायरैक्टर अनिल वर्मा, प्रोमिला देवी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पठानिया, बृज मोहन सोनी, डी.सी. मदन चौहान व एस.पी. अजय बौद्ध सहित विभिन्न गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।


स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना के अंतर्गत 37 स्कूलों को 6.70 लाख रुपए के चैक बांटे  
70वेंं हिमाचल दिवस के अवसर पर स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिला हमीरपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक, माध्यमिक तथा प्राथमिक स्कूलों को 6 लाख 70 हजार रुपए की राशि के चैक तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टिक्कर खतरियां, राजकीय माध्यमिक स्कूल बन्ह व बडैहर को 50-50 हजार रुपए की राशि के चैक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News