सरकार ने 3000 जलवाहक को नियमिती के साथ दिया ‘यह’ तोहफा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 01:19 AM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग के 3000 जलवाहकों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने 14 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले जलवाहकों को नियमित किया है। इस दौरान सरकार ने इन्हें पदोन्नति भी दी है। इन सभी जलवाहकों को चपड़ासी के पद पर पदोन्नत किया गया है। अब विभाग इन्हें ऐसे स्कूलों में तैनाती देने जा रहा है जहां चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में चल रही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमी भी दूर होगी। इस दौरान सरकार ने उन जलवाहकों व सेवादारों को नियमित करने के आदेश जारी किए हैं जिन्होंने 14 वर्ष का कार्यकाल 31 मार्च और 30 सितम्बर, 2016 को पूरा कर लिया है। गौर हो कि जलवाहक सरकार से लंबे अरसे से यह मांग कर रहे थे जिसे सरकार ने ही हाल में पूरा किया है।  

अंशकालिक जलवाहक भी होंगे नियमित 
शिक्षा विभाग में 14 साल की नियमित सेवा पूरी करने वाले अंशकालिक जलवाहक, जिनकी नियुक्ति 1996 और 2001 पॉलिसी के तहत हुई है, उन्हें भी नियमित किया जाएगा। सरकार ने इस दौरान अंशकालिक जलवाहकों को भी राहत दी है।  

2200 पद रिक्त
इस समय प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में चपड़ासी के 2200 पद खाली पड़े हैं। अब इन पदों लिए 3000 जलवाहक हैं जिन्हें जल्द ही इन पदों पर तैनाती दे दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News