दलित छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के बाद जागी सरकार, कहा- मामला गंभीर है, होगी कानूनी कार्रवाई (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 04:10 PM (IST)

शिमला (राजीव): कुल्लू जिला में जाति विशेष के बच्चों के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर सरकार ने रिपोर्ट तलब कर ली है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने इस मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा के दौरान स्ट्रेस से निकलने को लेकर दिए जा रहे टिप्स के कार्यक्रम के दौरान कुल्लू में दलित समुदाय के विद्यार्थी के साथ कथित तौर पर भेदभाव का मामला उजागर हुआ था।


यह कार्यक्रम देशभर में लाइव दिखाया गया था और सरकार ने आदेश दिए थे कि इस लाइव शो को स्कूली बच्चों को दिखाया जाए। मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा ने कहा है कि मामला गंभीर है। बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 दिन में मामले पर रिपोर्ट तलब की गई है, इसके बाद कार्रवाई होगी। उधर, दूसरी तरफ सर्वशिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि जिलाधीश कुल्लू ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है और यह कमेटी 2 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें कार्रवाई होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News