गद्दी समुदाय-मनकोटिया ने मिलाया सुर, कहा-CM को यहां भी दिखाएंगे काले झंडे

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 05:59 PM (IST)

धर्मशाला: गद्दी समुदाय धर्मशाला के बाद अब शाहपुर में भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का घेराव कर काले झंडे दिखाएगा। यह निर्णय शनिवार को शाहपुर रैस्ट हाऊस में आयोजित गद्दी समुदाय की बैठक में लिया गया। बैठक में पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। बैठक के दौरान गद्दी समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री के बयान का कड़ा विरोध करते हुए उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है। इस दौरान मानकोटिया ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर रोष प्रकट करते हुए इस मामले में गद्दी समुदाय के समर्थन में उतरने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश व देश में हर समुदाय व हर वर्ग का अपना महत्व व मान-सम्मान है लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री समुदाय और जाति आधार पर घटिया टिप्पणियां व बयानबाजी कर रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है।

सी.एम. पहले ब्राह्मण समुदाय पर कर चुके हैं टिप्पणी
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले लोकसभा चुनावों के बाद मंडी में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ  टिप्पणी की थी तथा अब गद्दी समुदाय को निशाना बना कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले गद्दी समुदाय के खिलाफ  टिप्पणी कर उनका उपहास उड़ाया तथा बाद में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे इस समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज करवा दिया। उन्होंने गद्दी समुदाय के साथ सुर से सुर मिलाते हुए साफ  किया है कि मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हिमाचल में गद्दी समुदाय का अपना विशेष महत्व है तथा आज यह समुदाय हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रहा है। इस मौके पर पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन परस राम अत्री, सुरेश ठाकुर व प्रमोद राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News