Watch Pics: पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी, शीतलहर की चपेट में हिमाचल प्रदेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 11:24 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में अाज सुबह रुक-रुक कर कांगड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। जिसके चलते लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक इस बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली। वह इस उम्मीद में हैं कि अच्छी बारिश हो, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। इस बारिश से ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। बहरहाल, राजधानी शिमला के साथ लगते मशोबरा, छराबड़ा और कुफरी और पर्यटन स्थलों पर बारिश के बाद मौसम सुहाबना बना हुआ है। इस बारिश से शिमला शीतलहर की चपेट में आ गया है।
PunjabKesari


स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अभी दो दिन तक कुछेक इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम खराब हुआ है। इसके साथ ही राजधानी के तापमान में भी गिरावट आ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ऊपरी इलाकों चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। स्कूली बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग आज जलाकर ठंड से निजात पाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते यहां पर मौसम खराब है और आज बारिश के साथ बादल गरजते रहे । शिमला के साथ लगते इलाकों मशोबरा, छराबड़ा और कुफरी में भी बारिश हो रही है।
PunjabKesari

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News