मजदूरों के खाते से मनरेगी की दिहाड़ी गायब, ऑनलाइन धोखाधड़ी का भंडाफोड़

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 02:54 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर):  हमीरपुर जिला में मनरेगा मजदूरों, आशा वर्कर और गैस सबसिडी के उपभोकताओं के साथ ऑनलाइन पैसों को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें बड़ी ही आसानी से बिना पूछे बैंक खातों से गरीब तबके के लोगों के पैसों पर एयरटेल कंपनी ने डाका डाला है। हमीरपुर के सुजानपुर और हमीरपुर में कई दर्जन मजदूरों के बैंक खातों से इस तरह की रकम गायब होने पर अब जिला प्रशासन भी सक्रिय हुआ है और शिकायतों को लेकर एयरटेल से जवाब तलब किया है। मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी की खून पसीने की कमाई पर इस तरह निजी कंपनी के द्वारा डाका डाले जाने से मनरेगा मजदूर परेशान है। बल्कि बिना बताए अकाउंट से पैसे गायब होने से पूरे परिवार भी परेशानी से गुजर रहे है। 
PunjabKesari


उपभोकताओं को हो रही परेशानी
हमीरपुर डीआरडीए अधिकारी संजीत सिंह ने बताया कि जिला के कईदर्जन मजदूरों के साथ सीधे बैंक से अकाउंट से पैसे निकालने की शिकायतें मिली है। उन्होंने बताया कि मनरेगाए आशा वर्कर्स तथा गैस की सब्सिडी की राशि उपभोक्ता की बिना अनुमति के एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने की शिकायतें मिलने पर जिला प्रशासन ने  भारती एयरटेल लिमिटेड को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News