वनरक्षक की मौत का मामला: होशियार सिंह के घर पहुंची CID, दादी के लिए बयान

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 01:38 AM (IST)

मंडी: वन रक्षक होशियार सिंह की मौत के मामले को लेकर सी.आई.डी. क्राइम  टीम वीरवार को जंजैहली पहुंची और वहां झरोटी गांव में मृतक की दादी और चाचा सहित अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए। सी.आई.डी. ने दादी हिरदी देवी से होशियार की उस दौरान मनोस्थिति को लेकर भी पूछा और उसकी पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की। सुसाइड नोट में हैंडराइटिंग सहित अन्य रिपोर्ट पर भी सी.आई.डी. ने परिजनों से बातचीत की।

मिलने वाली है मोबाइल व जी.पी.एस. की डिटेल की रिपोर्ट 
सी.आई.डी. क्राइम के डी.एस.पी. भूपेंद्र बरागटा ने बताया कि टीम ने मृतक वन रक्षक होशियार सिंह के घर जाकर परिजनों के बयान लिए हैं। मृतक के मोबाइल की डिटेल व जी.पी.एस. की डिटेल आदि की रिपोर्ट भी बहुत जल्द एफ .एस.एल. से मिलने वाली है, उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। 

अवैध कटान की जांच में जुटी पुलिस 
उधर, इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने भी अवैध कटान की जांच शुरू कर दी है। करसोग पुलिस की टीम ने कटांडा बीट के जंगल का दौरा किया और कटे हुए पेड़ों की वीडियोग्राफी भी की। एडीशनल एस.पी. मंडी कुलभूषण ने कहा कि पुलिस दल कटांडा बीट की गहन छानबीन में जुट चुका है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News