विदेश जाना हुआ आसान, अब Passport के लिए नहीं जाना पड़ेगा शिमला

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 03:10 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): पासपोर्ट के लिए अब लोगों को शिमला जाने से छुटकारा मिलेगा। हमीरपुर के मुख्य डाकघर में अब लोगों को यह सुविधा मिलने जा रही है। 25 अप्रैल को सांसद अनुराग ठाकुर पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। इस पासपोर्ट सेवा केन्द्र के खुलने से हमीरपुर समेत, बिलासपुर, मंडी, चंबा, कांगडा, ऊना जिला के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।


अनुराग करेंगे कार्यालय का शुभारंभ
मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि इसके लिए सारी तैायरियां पूरी कर ली गई हैं और कल अनुराग एक दिवसीय दौरा कर कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।साथ ही मिनी सचिवालय के पास बने एमपी कार्यालय में समस्याओं को भी सुनेंगे। उल्लेखनीय है कि अनुराग के प्रयासों से ही हमीरपुर में पासपोर्ट कार्यालय खुलने जा रहा है। पहले लोगों को इस सुविधा के लिए शिमला के चक्कर लगाने पड़ते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News