...तो इस वजह से सब्जी विक्रेताओं पर लगा 6,815 रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 11:58 AM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने खरीद बिल न होने पर 6 सब्जी विक्रेताओं पर 6,815 रुपए का जुर्माना लगाया है। वीरवार को खाद्य एवं आपूॢत जिला नियंत्रक यादवेन्द्र पाल की अगुवाई में विभाग की टीम ने शहर में सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 6 दुकानदारों के पास खरीद बिल ही नहीं थे। शहर में सब्जी की बढ़ती कीमतों के कारण लोग बहुत परेशान हैं। सब्जी मंडी से 2 से 3 गुणा दामों पर शहर में सब्जियां बेची जा रही हैं। वीरवार को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में यह मामला भी काफी गूंजा था। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने शहर में सब्जी की दुकानों का निरीक्षण शुरू कर दिया। जब सब्जी विक्रेताओं के पास खरीद बिल ही नहीं हैं तो उसने किस रेट पर सब्जी खरीदी है इसका पता नहीं चलेगा। सब्जी विक्रेता अपनी खरीद से 25 फीसदी मार्जन पर ही सब्जी बेच सकता है लेकिन शहर में ऐसा नहीं हो रहा है। यादवेन्द्र पाल ने बताया कि खरीद बिल न होने पर 6 सब्जी विक्रेताओं पर 6,815 रुपए का जुर्माना किया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News