इतिहास में पहली बार ऊना से चली ‘यह’ ट्रेन, तीर्थ स्थलों का कराएगी भ्रमण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 11:00 PM (IST)

ऊना: इतिहास में पहली बार ऊना से भारत दर्शन ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन को पहले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलाया जाता था लेकिन मंगलवार से इसे ऊना से चलाने की शुरूआत की गई। यह ट्रेन भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी और 29 अप्रैल को वापस ऊना पहुंचेगी। यह ट्रेन ऊना से चलकर मथुरा, आगरा, काशी, गंगा सागर, जगन्नाथपुरी, वाराणसी व गया आदि कई धार्मिक स्थलों तक यात्रियों को पहुंचाएगी। आई.आर.सी.टी.सी. के जरिए इस ट्रेन की बुकिंग करवाई जा सकती है। 

PunjabKesari

ट्रेन में 600 यात्रियों की पहले से बुकिंग
ऊना स्टेशन से मंगलवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे लगभग 100 यात्रियों ने भारत दर्शन ट्रेन में रवानगी ली जबकि इस ट्रेन में लगभग 600 यात्रियों की पहले से बुकिंग है। रेलवे के स्टेशन मास्टर बी.एस. चौहान ने बताया कि यदि इस ट्रेन को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिले तो इस ट्रेन को यहां से स्थायी तौर पर चलाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News