पहली बार हिमाचल में खेली जाएगी ''स्टेट ओलंपिक गेम्स'', पहुंचेंगे फिल्मी सितारे

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 12:56 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हिमाचल ओलंपिक संघ द्वारा हमीरपुर में 22 से 25 जून तक होने वाली हिमाचल की पहली बार राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का शुभारंभ ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष अनुराग ठाकुर करेंगे। बताया जा रहा है कि इन खेलों में पूरे राज्य भर से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहीं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिए ग्रेट खली के अलावा पूर्व के नैशनल स्तर के खिलाड़ियों के साथ फिल्मी सितारों के पहुंचने की संभावना है।


यह बात हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में ओलपिंक संघ के इंचार्ज नरेन्द्र अत्री ने कहा कि इन खेलों के लिए तैयारियां पूरी कर ली है और 22 जून को हमीरपुर ओलपिंक टार्च हमीरपुर पहुंचेगी। जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओलपिंक टार्च को रिसीव करने केलिए 2000 युवा मौजूद रहेंगे और इसी दिन ओलपिंक खेलों का शुभारंभ सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News